प्याज की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। ज्यादातर राज्यों में प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो को पार कर चुकी है। ऐसे में तमिलनाडु के एक दुकानदार ने स्मार्टफोन को बेचने के लिए मुफ्त प्याज देने का ऑफर शुरू किया है।
पट्टुकोट्टई में एसटीआर मोबाइल नाम से दुकान चलाने वाले सतीश ने घोषणा की है कि जो लोग उनकी दुकान से स्मार्टफोन खरीदेंगे उन्हें एक किलो प्याज मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा, हम लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे तो सोचा कि यह एक अच्छा विकल्प होगा। बता दें कि अभी तमिलनाडु में प्याज की कीमत करीब 140 रुपये किलो है।
सतीश ने बताया कि इस ऑफर के बाद से उन्हें लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है। एक ग्राहक ने कहा, मुझे एक नया स्मार्टफोन चाहिए था और हमें प्याज की भी जरूरत है। एक हाथ में नया फोन और दूसरे में प्याज मिला है। वही, एक दूसरे ग्राहक ने कहा कि वे कहीं ओर फोन लेने जा रहे थे, लेकिन जब पता चला तो यहां आकर स्मार्टफोन खरीदा है और मुफ्त में प्याज भी मिल गया। उन्होंने पहले कभी ऐसे ऑफर के बारे में नहीं सुना