उत्तराखंड में शिक्षकों को मिलता रहेगा शीतकालीन अवकाश, जानिए क्या है नया शासनादेश

222
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

प्रदेश में शिक्षकों के खत्म किये शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था को अब फिर बहाल कर दिया गया है। अवकाश खत्म करने से शिक्षकों में सरकार के फैसले को लेकर जबरदस्त विरोध था। वह शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था को पुनः बहाल करने की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय से मिलकर कहा था कि पहाड़ पर भारी वर्फवारी के कारण कई गांव में रास्ते बंद हो जाते हैं। स्कूल जाने की स्थिथि नहीं रहती, ऐसे में अवकाश बहुत जरूरी है।
शिक्षामंत्री पांडेय ने शिक्षकों की व्यववहारिकता को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था को बहाल कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि छात्रहितों को ध्यान में रखकर शुरू की गई शीतकालीन अवकाश की व्यववस्था की रद करने के फैसले को रद कर दिया गया है। शिक्षक नेेता डिकर सिंह पडियार ने सरकार का आभार जताया है।