गरीबों के घरों में टीम थाल सेवा ने पहुंचाई खुशियों की रोशनी, जानिए क्या दिया उपहार

274
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

समाजसेवा में मिशाल बानी हलद्वानी की टीम थालसेवा अब गरीबों के घर में खुशियों की रोशनी दे रही है। इसी क्रम में टीम थालसेवा ने जरूरतमंद लोगों के घरों में पहुंच कर सोलर लालटेंन बांटी। लालटेन पाकर गरीबों के चेहरों पर गजब की खुशी झलक उठी। इसमें अनुज -सुजाता माहेश्वरी परिवार, अल्का-सुनील शारदा परिवार, उपमा-अविनाश सेठी परिवार, प्रिया-हिमांशु ढींगरा परिवार का विशेष योगदान रहा।
टीम थालसेवा के संजय बग्गा, विक्रम राणा, खिमेश पनेरू, देवी दयाल, राकेश पाण्डे, नीलमा पाण्डे, प्रकाश जड़ौत, प्रताप, मनीष आदि ने यह सेवा की।