न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में शराबी कार चालक ने सड़क किनारे खड़े कई स्थानीय लोगों व पर्यटकों को रौंद दिया (accident in Nainital) है। इस सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया है, जहां चार लोगों को भर्ती करने के साथ ही दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि कार में बैठा दूसरा युवक मौका देख फरार हो गया।
घटना (accident in Nainital) रविवार सुबह की है। नैनीताल क्लब के समीप राहगीर आवाजाही कर रहे थे। तभी हाईकोर्ट की ओर से आई कार ने देखते ही देखते राह में चल रहे कई लोगों को चपेट में ले लिया (accident in Nainital), जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। कुछ राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार को रुकवा कर चालक को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी। घायल लोगों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां चार लोगों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय बच्चे और महिला पर्यटक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने विनोद नगर दिल्ली निवासी कार चालक अमित बहुगुणा को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले (accident in Nainital) में कार्रवाई की जा रही है।
हादसे में ये लोग हुए घायल
- जय फर्त्याल (15) निवासी सात नंबर, नैनीताल
- सलमा (55) निवासी बहलोलपुर मुरादाबाद
- कमल बिष्ट (14) मल्लीताल, नैनीताल
- यश घई (21) रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर
- प्रियंका देवी (34) स्टाफ हाउस मल्लीताल, नैनीताल
- माया देवी (35) नैनीताल क्लब, नैनीताल
- कमला फर्त्याल (33) सात नंबर, नैनीताल
- लीला अधिकारी (37) हाईकोर्ट परिसर, नैनीताल
- लक्की पवार (14) नैनीताल क्लब, नैनीताल
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











