मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भीख की आड़ में लोगों से चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की रहने वाली आरती को 50,000 रुपये चोरी की गई नकदी के साथ रविवार को गिरफ्तार किया गया और कोतवाली पुलिस थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुकीर्ति माधव मिश्रा के मुताबिक, आरोपी ने राशु अरोड़ा से 20 हजार रुपये और करन सिंघल से 30,000 रुपये चोरी किए थे।
पुलिस ने बताया कि अरोड़ा और सिंघल ने इस संबंध में पिछले हफ्ते प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि बाजार में भीख मांगते हुए पर्स चोरी करने में महिलाओं का एक गिरोह शामिल है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











