उत्तराखंड में खेत की मेड़ को लेकर चल रहे विवाद के दौरान फायरिंग से दहशत फैल गई। इस दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले लक्सर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हरिद्वार के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द निवासी आबिद की लादपुर कलां गांव में कृषि भूमि है। खेत की मेड़ को लेकर उसका पड़ोसी किसानों से विवाद चल रहा था। घटना के दिन आबिद के परिवार के तमरेज, परवेज और दानिश खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले धारदार हथियारों से हमला किया और इसके बाद देशी तमंचों से कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक गोली परवेज की छाती में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद खेत में अफरा-तफरी मच गई।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल परवेज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे हरिद्वार रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि गुलजार की तहरीर पर आरोपियों साबिर, आशू, हारून निवासी हलवाहेड़ी (बहादराबाद) और लादपुर कलां निवासी मुजफ्फर, नाजिम, आसिफ, फरमान व मुर्सलीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।



Subscribe Our Channel











