बिहार के दो छात्राें की परीक्षा की कॉपी वायरल, लिखा- पिता सनी देओल और मां का नाम प्रियंका चाेपड़ा, प्यार ने दे दिया धोखा

1324
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के दो छात्रों की कॉपी की फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इन छात्रों के नाम हैं शिवशंकर कुमार और आदित्य कुमार।

शिवशंकर ने अपनी कॉपी में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है। यही नहीं उसने परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब भी बड़े अटपटे दिए हैं, जिसे पढ़कर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

सवाल था कि अकबर ने जजिया कर क्यों हटाया था? जिसके जवाब में शिवशंकर ने लिखा- ‘रजिया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया।’ एक और सवाल था कि पुरातत्व से क्या समझते हैं? इसके जवाब में उसने लिखा- ‘मेरे मास्टर नहीं पढ़ाएं हैं। हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते। इसके अलावे एक अन्य सवाल था कि मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिए? इसके जवाब में शिवशंकर ने लिखा- ‘मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी।’

शिवशंकर के अलावा आदित्य कुमार का जवाब भी बिल्कुल अलग है। उसने परीक्षा की कॉपी में आपत्तिजनक शब्दों में अपनी इश्कबाजी की कहानी लिखी है। इसमें माता का नाम रानी देवी और पिता का नाम अमरेंद्र कुशवाहा लिखा हुआ है। इसी महीने 20 अक्टूबर का डेट भी लिखा हुआ है। विषय के कॉलम में इसने बिजनेस स्टडीज लिखा है।

आदित्य ने अपनी कॉपी में लिखा है, ‘मेरी प्रेमिका ने हमको धोखा दे दिया है। वह एक नहीं पांच लड़कों से बात करती है। मैं अपना हाल क्या सुनाऊं, वह लड़की बड़ी बेवफा निकली। मैं उसे बहुत लव करता था, लेकिन उसे मेरे लव की कदर नहीं। अब वह बहुत बदल गई है. वह बेवफा है और मैं उससे नफरत करता हूं।’

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।