नैनीताल। तीन दिनों से भारी बरसात के कारण आपदा की मार झेल रहे लोगों के लिए बुधवार की सुबह बड़ी राहत लेकर आया है। बारिश थम चुकी है और राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। नैनीताल आने-जाने के रास्ते भी 48 घंटे बाद खुल गए हैं। हल्द्वानी, कालाढूंगी और भवाली मार्ग से अब सरोवर नगरी में फंसे लोग शहर से बाहर निकल सकते हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
- गेठिया में फंसे हुए यात्री/ पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
ये रास्ते अभी भी बंद
- 1- नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।
- 2- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
- 3- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
- 4- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
- 5- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
- 6- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
- 7- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
- 8- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।
ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
Sorry, there was a YouTube error.