न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
वेतन कब लिए जूझ रहे शिक्षकों को अब यह संकट नहीं झेलना होगा। सरकार ने 230 करोड़ की बड़ी रकम जारी कर दी है। इससे सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के करीब सात हजार शिक्षकों को दीपावली पर राहत मिल गई है।
प्रदेश के इन शिक्षकों को सितंबर से वेतन नहीं मिला है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर कहा कि इस धनराशि में अन्य और कोई मद शामिल नहीं है।
इधर, शिक्षक नेता डिकर सिंह पडियार ने सरकार का आभार जताया है। कहा है कि दीपावली के मौके पर इतना सोचकर शिक्षकों के निराश चेहरों पर रौनक ला दी है। उन्होंने कहा कि वेतन नियमित प्रति माह मिलता रहे, सरकार को यह व्यवस्था और बनानी चाहिए।
Sorry, there was a YouTube error.