रामनगर महाविद्यालय के लिए निकली छात्रा ने साथियों को बताया, मैंने जहर खा लिया है, पढ़िए फिर क्या हुआ

192
खबर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर के पीएनजी पीजी कॉलेज की छात्रा ने जहर खा लिया और इसकी जानकारी उसने अपने साथियों को दी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

छात्रा बुधवार को महाविद्यालय के लिए निकली थी। वहां यहां बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और कालाढूंगी के एक गांव की रहने वाली है। जब उसने अपने साथियों को बताया कि की छात्रा ने अपने साथियों को बताया कि उसने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया है तो हड़कंप मच गया। कुछ मित्र मौके पर पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए।

साथियों ने पुलिस को भी सूचना दी, जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। फिलहाल छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, अभी इसका कारण नहीं पता चल पाया है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।