राजू अनेजा, लालकुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन वज्रपात के अंतर्गत लाल कुआं पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।लालकुआं पुलिस ने 101 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार कियाा है। भारी मात्रा में पकड़ी गई मैं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
बताते चलें कि लालकुआं क्षेत्र के स्मैक का कारोबार करने वाले व स्मैक का उपयोग करने वाले सन्दिग्धों पर एस0ओ0जी नैनीताल के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है जिसके फलस्वरूप एस0ओ0जी नैनीताल की सूचना पर शुक्रवार को संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं केे नेतृत्व में बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल द्वारा सुभाष नगर बैरियर पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर सूर्य प्रताप उर्फ सूरज निवासी राजपुरा नई बस्ती वार्ड न0-13 हल्द्वानी उम्र- 27 वर्ष के कब्जे से 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति द्वारा इतनी भारी मात्रा में लाये गये स्मैक के संबंध में पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि उक्त स्मैक को उसके एक साथी निवासी राजपुरा द्वारा किच्छा निवासी सलीम से खरीद कर ऊॅचे दामों में हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचने के बारे में जाना बताया गया। पुलिस टीम में उक्त तस्कर के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया फिल्म में प्रमुख रूप से संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ उ0नि0 श्री संजय बृजवाल हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एस0ओ0जी0, हे0कानि0 पदम सिंह कानि0 भानू प्रताप, कानि0 कुन्दन कठैत,कानि0 वीरेन्द्र चैहान शामिल रहे।