मंत्री जी के स्वागत के लिए शहीद स्मारक को भी नहीं बख्शा, लालकुआं में तस्वीर तो देखिए

313
खबर शेयर करें -

 

स्वीटी अनेजा, लालकुंआ।

देश की सीमा पर अपनी जान निछावर करने वाले शहीदों की याद में जहां एक तरफ जड़ सेक्टर बिंदुखत्ता में स्थित शहीद स्मारक में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं, वहीं मंत्री जी के स्वागत के लिए समर्थकों ने अमर शहीदों की कर्म स्थली को पोस्टरों से पाट दिया।
बताते चलें कि विगत दिनों बिंदुखत्ता क्षेत्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे। कार्यकर्ता यह भूल गए कि कम से कम शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक की दीवारों को तो स्वच्छ रखा जाए। कार्यकर्ताओं ने जड़ सेक्टर में स्थित शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक की दीवारों को पोस्टरों से पाट दिया। शहीद स्मारक की दीवार पर पोस्टरों से गंदा करने पर पूर्व सैनिक संगठन एवं क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।