गढ़वा। कुवैत सेंटर में भर्ती एक मरीज रात भर चीखता रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसकी सुध नहीं ली। अगले दिन सुबह उसका शव फांसी पर लटकता मिला। उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मरीज 14 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। साथी मरीजों ने बताया कि भर्ती होने के बाद से ही चीख-चिल्ला रहा था। हालांकि शुरुआत में डॉक्टरों की टीम ने जांच की लेकिन रात के वक्त वह रोजाना चिल्लाता था। डॉक्टरों के मुताबिक उसका रिकवरी रेट भी ठीक था। साथी मरीज ने बताया कि 18 अप्रैल की रात वह काफी देर तक जोर जोर से चिल्लाता रहा। सुबह जब सफाई कर्मी पहुंचे तो उसके फंदे पर लटके होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव पोस्टमार्टम को भेजा।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











