आज से बदल गए हल्द्वानी व रामनगर में बाजार में निकलने के नियम, आपको नहीं मालूम ताे यह प्लान जरूर देखें

719
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। पुलिस ने धनतेरस और दीपावली को देखते हुए हल्द्वानी व रामनगर मेें नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। हल्द्वानी में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। वहीं रामनगर में बाजार में वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है।

यह प्लान हल्द्वानी में आज यानी 31 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लागू हो गया है और 4 नवंबर की रात 9 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, रामनगर में ट्रैफिक प्लान 2 अक्टूबर से लागू होगा। इस दौरान छोटे वाहनों के डायवर्जन, प्रवेश निषेध समेत पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। पुलिस का कहना है कि रूट प्लान और त्योहारी सीजन के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने पर ही व्यवस्था दुरुस्त की जा सकती है।

हल्द्वानी में ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
बड़े वाहनों का डायवर्जन
  • रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन पंचायत घर से छड़ायल, सेंट्रल तिराहा, लालडांठ होते हुए काठगोदाम जाएंगे।
  • बरेली रोड के वाहन टीपीनगर तिराहा, छड़ायल, लालडांठ से काठगोदाम जाएंगे।
  • कालाढूंगी से आने वाले वाहन लालडांठ तिराहा, हाईडिल तिराहा से नैनीताल रोड की ओर जाएंगे।
  • नैनीताल रोड से आने वाले वाहन कालटैक्स, लालडांठ से टीपीनगर या देवलचौड़ तिराहे से मंडी को जाएंगे
  • गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों (ट्रकों, भार वाहक वाहनों) का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रोडवेज व निजी बसों का रूट
  • रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपीनगर तिराहा, आइटीआइ रोड से कैंसर हास्पिटल तिराहा, मुखानी पनचक्की से हाईडिल तिराहे को जाएंगी।
  • बरेली रोड की बसें तीनपानी तिराहा, गौला बाइपास से तिकोनिया को जाएंगी।
  • कालाढूंगी रोड की बसें लालडांठ तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल को जाएंगी।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बसें बरेली रोड, रामपुर रोड से गौला बाइपास को जाएंगी।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसों को केमू स्टेशन तिराहा से तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहा नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडांठ से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जाएगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
  • बरेली रोड से जाने वाले वाहन गांधी इंटर कालेज तिराहा से आइटीआइ तिराहा जाएंगे।
  • रामपुर रोड से जाने वाले वाहन पंचायत घर, देवलचौड़ से छड़ायल चौराहा, सेंट्रल लालडांठ, कालटैक्स होते हुए नैनीताल रोड जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन लालडांठ, मुखानी चौराहा व नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड पनचक्की तिराहा, कालटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड को जाएंगे।
  • नैनीताल रोड से आने व बरेली रोड से जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहे से जेल रोड होते हुए एफटीआइ से गांधी तिराहा बरेली रोड जाएंगे।
  • रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड से जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहे, हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा, लालडांठ तिराहे को जाएंगे।
प्रवेश वर्जित स्थान

किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन मंगलपड़ाव से सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल चौराहा व ताज चौराहे से बाजार के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। नैनीताल रोड तिराहे से मंगलपड़ाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेंगें। कोई भी वाहन मंगलपड़ाव से नैनीताल कालाढूंगी तिराहे तक प्रवेश नहीं करेगा।

यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
  • नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन हल्द्वानी स्टेडियम में पार्क होंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशु मंदिर (मंगलपड़ाव) में पार्क होंगे।
  • रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा ग्राउंड में पार्क होंगे।
  • बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिंधी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैंड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
  • रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क करेंगे।
  • दो नवंबर से चार नवंबर तक सती मिष्ठान भंडार वाली गली तथा भोलानाथ टेंपो स्टैंड में खड़े होने वाले आटो तथा ई-रिक्शा जीजीआइसी तथा अन्य दिन जेल तिराहे के बाईं तरफ मुखानी की ओर खड़े रहेंगे।
ऑटो व मैजिक स्टैंड
  • भोलानाथ आटो स्टैंड तथा सती मिष्ठान गली पर खड़े होने वाले आटो व ई-रिक्शा का जेल रोड तिराहे से संचालन किया जाएगा।
  • ओके होटल के दोनों आटो स्टैंड नगर निगम हल्द्वानी से संचालित किए जाएंगे।
  • सिंधी स्वीट्स का मैजिक स्टैंड एचएन इंटर कालेज रामपुर रोड से संचालित किया जाएगा।
  • मंगलपड़ाव के दोनों आटो स्टैंड लक्ष्मी शिशु मंदिर से आगे रोड केबाईं ओर रहेंगे व वहीं से संचालित किए जाएंंगे।
  • कोई भी तिपहिया वाहन रोडवेज स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं करेगा।
  • तिपहिया वाहन मंगलपड़ाव से लाइन नंबर एक ताज चौराहा, तिकोनिया से काठगोदाम व नैनीताल तिराहे से स्टेशन रोड नवाबी रोड आदि को जाएंगे।
रामनगर के बाजार में तीन दिन वाहनों की रहेगी नो इंट्री

दीपावली को देखते हुए रामनगर में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। शनिवार को पुलिस प्रशासन की व्यापारियों संग हुई बैठक के बाद इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान तीन दिन तक बाजार में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसडीएम गौरव चटवाल व सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि दो नवंबर से चार नवंबर तक बाजार में जाने वाले मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। 2 नवंबर को सुबह 8 बजे से 4 नवंबर तक रात 8 बजे तक बाइक व कार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा बाजार में आतिशबाजी की बिक्री नहीं होगी। आतिशबाजी केवल निर्धारित स्थान पर ही विक्रय की जाएगी।

ऐसे ही लेटेस्ट खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।