Bareilly-दरोगा के बेटे ने ऐसा क्या Crime कर डाला जो पुलिस को भेजना पड़ गया जेल, जानिए वजह

224
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। मध्यप्रदेश में तैनात दरोगा के बेटे ने हाइ सिक्यूरिटी क्षेत्र आईटीबीपी में घुसकर चोरी का प्रयास किया। उसे वहां तैनात संतरी ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
आईटीबीपी तृतीय वाहिनी बुखारा कैम्प की घटना है। मंगलवार रात लगभग 8 बजे अनाधिकृत रूप से एक व्यक्ति कैम्प परिसर में घुस आया। आरोपी ने कैंटीन का ताला तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आवाज आने पर संतरी चावड़ा देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। आरोपी को उन्होंने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम बुखारा कैम्प टॉवर के पास निवासी चमन लाल बताया। आरोपी के पिता दूरसंचार 29वीं वाहिनी जबलपुर, मध्य प्रदेश में दरोगा हैं। कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।