रेस्टोरेंट में पहुंचकर छात्र संघ अध्यक्ष ने दिखाई दबंगई, युवक को जमकर पीटा। अब पुलिस ने उठाया यह कदम

191
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल धामी की दवंगई लगातार चर्चा में बनी हुई है। अभी कुछ दिनों पहले उनके द्वारा की गई मारपीट का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब एक और युवक से मारपीट का नया केस सामने आया है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने एक रेस्टोरेंट में पहुंच कर एक युवक से दवंगई दिखा डाली। पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक बरेली रोड हैड़ागज्जर निवासी शुभम कांडपाल ने आरोप लगाया कि गुरुवार दोपहर वह डिग्री कॉलेज के पीछे जगदंबा नगर में एक रेस्टारेंट में बैठा था। इस बीच छात्र संघ अध्यक्ष राहुल धामी अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और उसके संग मारपीट शुरू कर दी। भोटिया पड़ाव पुलिस ने तहरीर मिलने पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छात्रसंघ अध्यक्ष धामी का कहना है कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने में जुटे हैं। ऐसे लोग कामयाब नहीं होंगे। जो भी आरोप लग रहे हैं, वह सब गलत हैं।