बिजनौर। ऐसी घटना शायद ही आपने पहले कभी सुनी होगी, जब चोरी में हाथ आजमाने गए एक चोर को उम्मीद से ज्यादा रकम तिजोरी में दिखी तो उसे हार्ट अटैक पड़ गया।
मामला बिजनौर के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। कस्बा तिराहे पर पित्तनहेड़ी जिया निवासी उरूज हैदर का जनसुविधा केंद्र है। 16 फरवरी को चोरों ने केंद्र से नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड के साथ ही 13 लाख की चोरी की। इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। संदेह के आधार पर पुलिस ने शातिर चोर नौशाद और एजाज को पकड़ा और कड़ी पूछताछ की। उसके बाद परत दर परत उघड़ती चली गई। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इन दोनों के पास से तीन लाख 70 हजार रुपए बरामद हुए। बताया गया कि नौशाद शातिर चोर है, लेकिन एजाज ने पहली बार चोरी में हाथ आजमाया। चोरी करने के बाद दोनों नौशाद के घर पहुंचे। वहां जब 13 लाख से भरे बैग को खोला तो एजाज को हार्ट अटैक आ गया। इस पर नौशाद उसे अस्पताल ले गया। वहां तीन दिन तक एजाज का इलाज चला। इलाज भी चोरी की रकम से ही कराया, जिसमें करीब साढ़े तीन लाख रुपये खर्च हो गए। एसपी ने एजाज से भी पूछताछ की है। एसपी ने बताया कि एजाज के अनुसार उसको जन सुविधा केंद्र में मुश्किल से 50 हजार रुपये मिलने की उम्मीद थी। घर आकर जब रकम देखी तो उसको विश्वास नहीं हुआ कि इतनी बड़ी रकम भी उसको पहली ही बार मे हाथ लग सकती है और इसी से हार्ट अटैक पड़ गया। इधर, नौशाद ने बताया कि उसने बड़ी रकम का जुआ खेल लिया और कुछ धनराशि ठिकाने लगा दी। पुलिस ने अब दोनों को कोर्ट के पेश कर जेल भेज दिया। एसपी का कहना है कि रकम कहाँ लगाई गई है उसको खंगाला जा रहा है।
पहली बार चोरी करने गए चोर को हाथ लगी बड़ी रकम, देखते ही पड़ गया हार्ट अटैक। जानिए फिर क्या हुआ
1
/
34
उत्तराखंड: क्यों गुपचुप तरीके से हुई यूट्यूबर सौरभ जोशी और अवंतिका भट्ट की शादी, देखिए सब कुछ!
उत्तराखंड से बड़ी खबर, माता के मंदिर से लौट रहें 29 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, मौत!
Dharmendra Death Latest News: धर्मेंद्र अब नहीं रहे! रोते हुए श्मशान घाट पहुंचा परिवार, Video
उत्तराखंड में बड़ा हादसा! हंसी- खुशी शादी में जा रहें, तीन शिक्षकों की एक साथ मौत! viral videoदेखें!
दुखद! हल्द्वानी में शादी के महज 15 दिन बाद दूल्हे की मौत से परिवार बेहाल..देखें मामला video..
बड़ा खुलासा..!हल्द्वानी में अभी तक इतने बाहरी लोगों को बनाया गया उत्तराखंड का निवासी! video देखें..
1
/
34


Subscribe Our Channel











