पौड़ी। एक चोर ने दुकान से हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के ओडल सैण निवासी मनोज सिंह की बांघाट रोड पर स्थित दुकान में घुसकर चोर ने 10 हज़ार चोरी कर लिए थे। पीड़ित की सतपुली थाने में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने जांच कर 24 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए बड़ेथ गांव निवासी मनीष नेगी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि सीसीटीवी से आरोपी की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश पर जेल भेज दिया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










