फिर बढ़ गए दूध के दाम, एक महीने में दूसरी बार इतने रुपये हुआ और महंगा

467
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और आम आदमी इसके बोझ तले दबता जा रहा है। सबसे ज्यादा महंगाई की मार दैनिक उपयोग की वस्तुओं के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी होने से पड़ी है। और अभी भी इससे राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। अब खबर है कि पेट्रोल, डीजल, फल और सब्जियों के बाद अब दूध के दाम में भी प्रति लीटर चार रुपये तक की बढ़ोतरी (price of milk increased) कर दी गई है। एक माह में यह दूसरी बार है, जब दूध के दाम बढ़े (price of milk increased) हैैं।

दून में ज्यादातर अमूल, मदर डेयरी और आंचल कंपनी के दूध की खपत होती है और इन तीनों ही कंपनियों ने दूध के मूल्य में प्रति लीटर दो रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। अब तक अमूल दूध टोंड 42 रुपये, डबल टोंड 44, फुल क्रीम 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं, मदर डेयरी का टोंड दूध 42, डबल टोंड 44, फुल क्रीम 60 रुपये प्रति लीटर था। आंचल का टोंड दूध 38, डबल टोंड 40, फुल क्रीम 58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। अब इन तीनों ही कंपनियों के सभी तरह के दूध चार रुपये बढ़े हुए मूल्य (price of milk increased) के साथ मिल रहा है।

वहीं, निजी डेयरी संचालकों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से दूध का मूल्य चार रुपये तक बढ़ा (price of milk increased) दिया है। इसके पीछे ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने काे वजह माना जा हरा है। पशुओं का चारा भी महंगा हो गया है। इसलिए दूध के दाम में भी बढ़ोतरी करनी पड़ी है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।