अक्टूबर में होगा मनोरंजन का धमाका, इसी हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में, सलमान खान कर रहे साउथ में डेब्यू

468
films releasing in October
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, मुंबई। इस महीने मनोरंजन का जोरदार धमाका होने वाला है। त्योहारों के बीच इस महीने कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं (films releasing in October)। महीने के पहले हफ्ते में ही धमाल मचाने के लिए कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा की मूवीज शामिल हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इन दिनों हर किसी की नजरें हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ को छोड़ दिया जाए तो लंबे समय से इस इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पा रहीं। इसी बीच इस हफ्ते हिंदी में सिनेमाघरों में एक साथ नौ फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें ‘गॉडफादर’, ‘घोस्ट’, ‘आ भी जा ओ पिया’, ‘हिंदुत्व’, ‘गुडबाय’, ‘राज दर का’, ‘नजर अंदाज’, ‘मासूम कातिल’ और ‘चक्की’ शामिल है। इनमें से ‘गॉडफादर’ और ‘घोस्ट’ साउथ फिल्म है, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। यह दोनों फिल्में 5 अक्टूबर को रिलीज होंगी। वहीं, बाकि फिल्में 7 अक्टूबर को रिलीज होंगी।

साउथ की ये मूवी करेंगी धमाका

साउथ इंडियन मूवीज का इस समय बोलबाला चल रहा है (films releasing in October)। इस महीने भी ऐसा हो सकता है। तेलुगू भाषा में इस हफ्ते एक साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें पहली ‘गॉडफादर’ है, जिसके जरिए सलमान खान साउथ में अपना डेब्यू कर रहे हैं और दूसरी नागार्जुन की फिल्म ‘घोस्ट’ है। इसके अलावा, इन दोनों फिल्मों के साथ ‘स्वाति मुथ्यम’ भी रिलीज हो रही है। यह तीनों फिल्में 5 अक्तूबर को रिलीज होंगी। वहीं, तमिल भाषा में तीन फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेंगी, जिसमें ‘बॉर्डर’, ‘सथुरंगा वेत्तई 2’ और ‘धा धा’ शामिल है। अब देखने होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इन तीन फिल्मों में से कौन कमाल दिखा पाता है।

कन्नड़ भाषा की बात करें तो इस हफ्ते दो फिल्मों के बीच टक्कर होगी। इसमें पहली फिल्म ‘द चैकमेट’ है, जो ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर होगी। वहीं, दूसरी फिल्म का नाम ‘नान खादर नान हुदगी सुपर’ है। इस फिल्म में फैमिली के साथ खूब सारा रोमांस दिखाया जाएगा। यह दोनों फिल्में 7 अक्टूबर को रिलीज होंगी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।