उत्तराखंड के यह अधिकारी और कर्मचारी सुशासन देने में रहे अव्वल, मिला यह बड़ा पुरुस्कार

228
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

उत्तराखंड में सुशासन देने में सहयोग करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की हर साल सूची जारी की जाती है। इसी क्रम में वर्ष 2020 में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है। सरकार ने उनकी सूची जारी कर दी है।
जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृृृष्टता व सुुशासन पुरस्कार देने की श्रेणी में रखा गया है। उनमें उत्तरकाशी में प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, पिथौरागढ़ जिले के पत्थरखानी में राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी, अल्मोड़ा में डिप्टी कलेक्टर राजस्व विभाग मोनिका, सचिव परिवहन विभाग शैलेश बगौली, अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह, उप परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पाथोई, अरविंद पांडेय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून, नरेश बंसल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी परिवहन मुख्यालय देहरादून, राधिका झा अध्यक्ष उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास, आलोक शेखर तिवारी निदेशक अक्षय ऊर्जा विकास, जेपी मैखुरी निदेशक अनुभाग ऊर्जा विभाग, निकिता खंडेलवाल सीडीओ देहरादून, राजीव धीमान प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून, नरेंद्र सिंह मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश एवं एके चतुर्वेदी अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल निगम आदि अफसर शामिल हैं।