उत्तराखंड खनन विभाग में इन अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

73
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने पदोन्नति की सौगात देते हुए खनन विभाग के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें तीन अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं।

अपर सचिव लक्ष्मण सिंह की ओर से जारी आदेशों के अनुसार भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संयुक्त निदेशक, वेतनमान रूपये 78,800-2,09,200 (लेवल-12) के रिक्त पद पर नियमित चयनोपरान्त उप निदेशक/भूवैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय  दिनेश कुमार, उपनिदेशक, भू वैज्ञानिक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तरकाशी गंगाधर प्रसाद और संयुक्त निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय अनिल कुमार  को तत्काल प्रभाव से पदोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।