नैनीताल जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। अपराधी पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार कालाढूंगी के थाना क्षेत्र में बैलपड़ाव स्थित शुभम ज्वेलर्स में कल देर रात 12:45 बजे चोरी की घटना घटी है।
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने दुकान के भीतर घुसकर ज्वैलरी और अन्य सामान चुराया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरों की पहचान में मदद मिल सकती है। सुबह दुकान खोलने पर दुकान के मालिक पारस रस्तोगी ने चोरी की जानकारी प्राप्त की और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है। यह घटना स्थानीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Sorry, there was a YouTube error.