बरेली। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो सत्रों की तरह इस सत्र में भी परीक्षाओं पर संकट आ सकता है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को इस सत्र में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को अंक देने में अधिक दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि विश्वविद्यालय ने इस बार नवंबर व दिसंबर में मिड टर्म की परीक्षाएं आयोजित करा ली हैं। इन्हीं परीक्षाओं के अंक के आधार पर मुख्य परीक्षा में अंक दिए जा सकते हैं। मिड टर्म परीक्षा के बाद जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। इन परीक्षाओं के भी समय पर होने पर मुख्य परीक्षा के अंक देने में और आसानी हो जाएगी। पिछले दो सत्रों में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जा रहा है। जबकि द्वितीय व तृतीय सत्र के छात्रों की परीक्षाएं करायी जा रही हैं लेकिन उनके प्रश्नपत्र में बदलाव किए जा रहे हैं।