हल्द्वानी। लालकुआं और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन एक बार फिर अपने ट्रैक पर आ गई है। कोविड के दौरान बंद की गई साप्ताहिक ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है। 10 जुलाई से हर शनिवार को यह ट्रेन लालकुआं से लुधियाना, चंडीगढ़ व अमृतसर तक सफर आसान बनाएगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री व जनता की सुविधा के लिए 04683/84 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे, जिसमें शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार व जनरेटर सह लगेज यान के दो सहित कुल 19 कोच लगाए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।
ये है टाइमटेबल
वापसी यात्रा में 04683 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन लालकुआं से रात 11:45 बजे चलेगी और बाजपुर, काशीपुर, मुरादाबाद, नजीमाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, न्यू मोरिंडा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, व्यास होते हुए अमृतसर दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। वहीं अमृतसर से यह ट्रेन सुबह 05.55 बजे चलेगी और रात 8.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।