कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। नैनीताल जिले के भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास बरेली के पीलीभीत से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही सैलानियों की स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया।

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट, एयरफोर्स पीलीभीत रोड, इज्जतनगर, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करन, करन (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह शामिल थे।

सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी की मौत हो चुकी थी। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।