उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा दर्शन को आए बिजनौर के तीन युवक तेज बहाव में गह गए। इनमें से दो युवक तो बच निकले। लेकिन तीसरा बह गया। जल पुलिस के गोताखोरों उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार देवराज (20 वर्ष) निवासी गांव कल्हेड़ी, थाना नूरपुर बिजनौर और उसके कुछ साथी गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आए थे। विष्णु घाट पर स्नान करने के दौरान देवराज और उसके दो साथी गंगा के बीच में चले गए। तभी अचानक वह तेज बहाव में बहने लगे।
दो युवक तो किसी तरह सकुशल निकल आए, लेकिन देवराज डूब गया। सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











