रुद्रपुर में आग जलाकर एक कमरे में सो रहे थे तीन युवक, धुएं से घुट गई दम

173
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले तीन युवक ठंड से बचने के लिए एक कमरे में आग जलाकर सो गए। सुवह को जब वह नहीं उठे तो रेस्टोरेंट संचालक ने खिड़की तोड़ी। तीनों को बेहोश देख अस्पताल ले गए, जहां दो को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है। चिकित्सक के मुताबिक धुआं घुटने से मौत हुई है।
दिनेशपुर में चस्का रेस्टोरेंट है। यहां मोहल्ला भूप सिंह, जसपुर निवासी 21 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ व इसका छोटा भाई 19 वर्षीय अनुपम व मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर निवासी 23 वर्षीय आकाश पुत्र राजकुमार जयनगर नंबर  निवासी कारीगर थे। सभी रेस्टोरेंट के एक कमरे में रहते थे। गुरुवार रात काम करने के बाद टिन के डब्बे में आग जलाकर सो गए। शुक्रवार सुबह जब तीनों नहीं उठे तो रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले दूसरे युवक ने तीनों को उठाने गए थे तो कमरा अंदर से बन्द था। कई बार आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। इस पर रेस्टोरेंट संचालक जगदीप सिंह को सूचना दी। जगदीप ने भी आवाज लगाई, नहीं उठने पर जगदीप ने कमरे की खिड़की लोहे की रॉड से तोड़ी तो तीनों बेहोश पड़े थे। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो अनुपम की सांसें चल रही थीं। तीनों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने संजीव व आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा अनुपम को अस्पताल में भर्ती कर लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।