हल्द्वानी में आज से फिर ट्रैफिक डायवर्जन, नैनीताल में इन शर्तों को पूरा करने पर ही मिलेगी एंट्री

397
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में आज से दो दिनों के लिए फिर से ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic diversion in Haldwani) कर दिया गया है। वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने पर जाम न लगे, इसके लिए पुलिस शनिवार व रविवार को ट्रैफिक डायवर्ट रखेगी। ऐसे में घरों से निकलने से पहले यातायात प्लान (Traffic diversion in Haldwani) जरूर देख लें। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि इन दो दिनों में नैनीताल में वाहन चालकों को सशर्त प्रवेश दिया जाएगा। जिन पर्यटकों के पास होटल बुकिंग होगी, उन्हें ही अपने वाहनों के साथ नैनीताल शरह में प्रवेश करने दिया जाएगा। अन्य लोगों को शटर वाहनाें से जाना होगा। इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

इन रूटों पर जाएंगे वाहन (Traffic diversion in Haldwani)

  • पर्वतीय मार्ग से रामपुर व बरेली रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से गौला बाइपास रोड को जाएंगे।
  • पर्वतीय मार्ग से रामनगर व कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहे से लालडांठ बाइपास होकर जाएंगे।
  • काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर को जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग कर नैनीताल जाएंगे।
  • नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मंगलपड़ाव व गांधी इंटर कालेज तिराहा से एफटीआई को जाएंगे।
  • रामपुर व बरेली रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन मोतीनगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा से होकर कालाढूंगी को जाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान (Traffic diversion in Haldwani)
  • नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से वाया कालाढूंगी भेजा जाएगा।
  • नैनीताल के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल के होटलों में बुङ्क्षकग हो तथा आवश्यक सेवा वाहन को छोडक़र अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाइपास पार्किंग-1 व रूसी बाइपास पार्किंग-2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा। यहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।