आज से तीन दिन हल्द्वानी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर देखें रूट प्लान

517
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव के मद्​देनजर आज से 15 फरवरी तक शहर में रूट डायवर्जन (Traffic diversion regarding election) लागू किया गया है। कल मतदान है और पोलिंग पार्टियों को उनके विधानसभा क्षेत्र की बूथों की रवानगी आज से ही होनी है। इसलिए इनकी सकुशल रवानगी और मतदान को लेकर पुलिस ने डायवर्जन (Traffic diversion regarding election) प्लान तैयार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों (Traffic diversion regarding election) को तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी

ऐसा रहेगा डायवर्जन प्लान (Traffic diversion regarding election)
  • काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आने वाले वाहनों को कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहे से पनचक्की की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • भारी वाहन नारीमन से गौलापार, तीनपानी गौला बाईपास रोड की ओर व कॉलटैक्स से पनचक्की तिराहे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाहन शीतल होटल से बरेली रोड तीनपानी से डायवर्ट कर काठगोदाम को जाएंगे।
  • बरेली रोड के वाहन तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम को जाएंगे।
प्रतिबन्धित क्षेत्र
  • दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक सामान्य वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबन्धित रहेगा।
नो इन्ट्री
  • सामान्य वाहनों हेतु नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर, पानी की टंकी से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर, दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर एवं तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर नो इन्ट्री रहेगी
यहां पार्क की जाएंगी पोलिंग पार्टियों की गाड़ियां और इस रास्तों से होंगी रवाना
  • नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा की पोलिंग पार्टियां अपने वाहनों को एमबी इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे। इसके बाद एमबी इन्टर कॉलेज मैदान से सरस्वती रेस्टोरेंट, महारानी होटल तिराहा से नैनीताल रोड-नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने अपने विधासभा क्षेत्रों की बूथों को जाएंगे।
  • रामनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टियां अपने वाहन महिला डिग्री कॉलेज, नवाबी रोड के एक तरफ नवाबी रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड की ओर मुंह करके पार्क करेंगे। ये सभी नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड होते हुए अपने विधासभा क्षेत्रों की बूथों को जाएंगे।
  • कालाढूंगी विधानसभा की पोलिंग पार्टियां डिग्री कॉलेज गेट से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड में मुख्य मार्ग के एक तरफ काठगोदाम की ओर मुंह करके पार्क करेंगे। इसके बाद हाईडिल तिराहे से पनचक्की से चम्बलपुल से लालडांट, कालाढूंगी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • हल्द्वानी विधानसभा की पोलिंग पार्टियां अपने वाहनों को नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहे से तिकोनिया तक तिकोनिया की ओर मुंह करके पार्क करेंगे और तिकोनिया चौराहे से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • लालकुआं विधानसभा की पोलिंग पार्टियां अपने वाहनों को परख इमेंजिंग के सामने खाली प्लाट तथा ठण्डी सड़क पर तिकोनिया की ओर मुंह करके पार्क करेंगे। ये पोलिंग पार्टियां तिकोनिया से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग
  • चौपहिया वाहनों हेतु खालसा इण्टर कॉलेज तथा वीर शिवा स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। दोपहिया वाहनों की क्वीन्स मैरी स्कूल में पार्किंग होगी।
वन-वे व्यवस्था
  • डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यापुरा चौराहा से एमबी इन्टर कॉलेज की ओर आगमन।
  • एमबी इन्टर कॉलेज से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा की ओर निकासी।
  • महारानी होटल तिराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट की ओर एवं कुल्यालपुरा चौराहा से डिग्री कॉलेज की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
साधारण वाहनों हेतु नो पार्किंग जोन
  • कोई भी निजी वाहन तिकोनिया चौराहा से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड मुख्य मार्ग में पार्क नहीं करेंगे। सफेद पट्टी के किनारे भी पोलिंग पार्टी के वाहनों के अतिरिक्त काई भी सामान्य वाहन पार्क नहीं होंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।