उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पास देर रात एक मारुति वैगन आर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें चालक प्रेम कुमार (35) निवासी ग्राम वीसा बजेठा पिथौरागढ़, सुनीता देवी (32) निवासी ग्राम कुमोड पिथौरागढ़, और रजनी (22) निवासी ग्राम वीसा बजेठा पिथौरागढ़ शामिल हैं।
घायलों में आशीष कुमार (19) और आरुष कुमार (7) शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को निकाल कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह वाहन खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था, लेकिन टनकपुर-पिथौरागढ़ और भवाली-अल्मोड़ा मार्ग बंद होने के कारण उन्होंने वैकल्पिक मार्ग अपनाया था।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










