उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गुरूवार को राजधानी देहरादून के लक्ष्मीपुर क्षेत्र से सामने आया, जहां एक युवक को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान शुभम गैरोला के रूप में हुई है। वह जयपुर में एक होटल में नौकरी करते थे और हाल ही में घर आए थे।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। इस दौरान स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा कर दिया।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











