Haridwar Kumbh : 11-14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंचेंगी ट्रेनें, लेनी होगी शटल की सुविधा

247
खबर शेयर करें -

देहरादून। हरिद्वार कुंभ मेले में शाही स्नान को देखते हुए 11 से 14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड प्रशासन ने यह फैसला 12-14 अप्रैल के बीच कुंभ मेले के शाही स्नान को देखते हुए लिया है। श्रद्धालु ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर स्टेशनों पर ही उतर सकेंगे। यहां से उन्हें शटल वाहन के द्वारा आगे पहुंचना होगा। एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि अब श्रद्धालुओं को कुंभ पहुंचने के लिए तय रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर वहां से शटल की सुविधा लेनी होगी। 11 से 14 अप्रैल तक श्रद्धालु सीधे हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच सकेंगे। अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं को कुंभ तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 500 बसों को लगाया जा रहा है। शाही स्नान को देखते हुए 8 से 15 अप्रैल तक बसों को चलाया जाएगा। परिवहन निगम को बसें उपलब्ध कराए जाने को लेकर आदेश दिए जा चुके हैं।