Transfer in uttrakhand : केके मिश्रा एडीएम नैनीताल बने तो हल्द्वानी के नगर आयुक्त हटाए गए, मुख्यमंत्री ने 43 अफसरों का इधर-उधर किया

520
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़े स्तर पर आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। व्यापक स्तर पर किए गए तबादलों में कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। हरिद्वार में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा को नैनीताल का एडीएम प्रशासन बनाया है तो कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी नगर निगम में लंबे समय से नगर आयुक्त का काम देख रहे चंद्र सिंह मर्तोलिया को भी हटा दिया गया है। मर्तोलिया एडीएम के पद पर अल्मोड़ा भेजे गए हैं। विदित रहे कि केके मिश्रा हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट रह चुके हैं, अपने व्यवहार और कार्यशैली के चलते केके मिश्रा ने आमजन में लोकप्रियता बनाई थी। विस्तृत तबादला सूची खबर में।संग्लन है:–