उत्तराखंड में सफर हुआ मुश्किल, फ्लाइट और ट्रेन दोनों प्रभावित

5
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम और तकनीकी कारणों से हवाई सेवाओं पर पहले से ही असर पड़ रहा है, और अब रेल यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जहां दोपहर एक बजे तक चार उड़ानें रद्द की गईं, वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों को अगले कुछ दिनों तक रद्द करने और शॉर्ट-टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे के मुताबिक, देहरादून–हरिद्वार–ऋषिकेश रूट की 24 ट्रेनें अगले पाँच दिनों तक प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई का संचालन हरिद्वार, लक्सर या रुड़की से किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने पहले ही यात्रियों को सूचित किया था कि गढ़वाल क्षेत्र की ओर जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है, क्योंकि इस मार्ग पर स्थित कई रेलवे पुलों की मरम्मत कार्य आज से शुरू हो गया है।

देहरादून रेलवे स्टेशन के अनुसार, प्रभावित 24 ट्रेनों के लगभग 58 फेरों पर असर पड़ेगा।

देहरादून–अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस (14631/14632) अगले तीन दिनों तक रद्द रहेगी।

सहारनपुर पैसेंजर 10 दिसंबर तक पूरी तरह रद्द रहेगी।

इसके अलावा, देहरादून आने वाली कई ट्रेनों को हरिद्वार, लक्सर या रुड़की में ही रोककर वहीं से वापस भेजा जाएगा। इससे उन यात्रियों को परेशानी होगी, जो फ्लाइट रद्द होने के बाद ट्रेन यात्रा को विकल्प के रूप में देख रहे थे।

कई ट्रेनें देरी से चलेंगी

देहरादून–दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 7 दिसंबर तक करीब 1 घंटे देरी से चलेगी।

दिल्ली से आने वाली तीन अन्य ट्रेनों के समय में भी संशोधन किया गया है।

लिंक एक्सप्रेस 8 दिसंबर को लगभग 2 घंटे देरी से चलेगी।

राप्ती गंगा एक्सप्रेस 8 दिसंबर को मुज़फ्फरनगर से 3 घंटे की देरी से चलेगी।

देहरादून तक नहीं आएंगी ये ट्रेनें

मरम्मत कार्य के दौरान कई ट्रेनें केवल हरिद्वार तक ही आएंगी:

हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस (रविवार और सोमवार को)

लखनऊ–देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस

दिल्ली–देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस

मसूरी एक्सप्रेस (9 दिसंबर को)

कोटा–देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस (9 और 10 दिसंबर को)

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य चेक करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।