अब टीवी कलाकार समीर ने लगाई फांसी, कमरे में कुछ इस तरह मिला शव

214
खबर शेयर करें -

एनजे, मुंबई : अभी प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब टेलीविजन के प्रसिद्ध शो कहानी घर घर की’ में काम कर नाम कमाने वाले फिल्मी अभिनेता समीर शर्मा की मौत हो गई है। समीर का शव घर में पंखे से लटका मिला।
दूसरों के लिए अपनी कलाकारी से मन बहलाने वाले बॉलीबुड कलाकार डिप्रेशन का इस कदर शिकार होंगे कि आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। अभी तक किसी ने सोचा भी नहीं था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब समीर की मौत ने दर्शकों को चौका दिया है। इस पूरे मामले में बड़ी बात ये है कि पुलिस को खुदकुशी का शक हो रहा है। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला। बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें ‘कहानी घर घर की’ भी शामिल था।