हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला एमाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाई और उनके परिवार आपस में भिड़ गए। करवाचौथ पर हुई लड़ाई में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नगला एमाद गांव में पिछले करीब 18 साल से दो भाई जितेंद्र और सत्येंद्र के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झड़प हुई। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया। घटना में 40 वर्षीय जितेंद्र और उनका 20 वर्षीय पुत्र, एवं पत्नी घायल हो गयी। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां आज सुबह उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गयी। जितेंद्र की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही आई। वहीं दूसरी ओर सीओ मंगलौर का कहना है कि दो दिन पहले हुए झगड़े में जितेंद्र की आज उपचार के दौरान मौत हुई है उसमें पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं उनका कहना है कि दो दिन पहले जब झगड़े की सूचना मिली थी तो पुलिस गांव पहुंची थी लेकिन उस समय यह लोग कोतवाली पहुंच गए थे। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया था कोई तहरीर न मिलने के कारण कार्रवाई नही हुई थी
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











