उत्तराखंड में एक दुःखद घटना सामने आई है। डोईवाला के माजरी ग्रांट में दो वर्ष का एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिर गया और बहते हुए इंटर कॉलेज के पास एक खेत तक पहुंच गया।
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि माजरी ग्रांट निवासी प्रवीण का दो साल का पुत्र सक्षम खेलते-खेलते नहर में गिर गया और करीब 300 मीटर बहकर एक खेत में चला गया।
जब खेतों में सिंचाई कर रहे किसान ने बच्चे को देखा, तो हड़कंप मच गया। तुरंत आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बच्चे को जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर लालतप्पड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











