बुलंदशहर में लालकुआं के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

209
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

बुलंदशहर रेलखंड पर लालकुआं के दो युवकों की रेल से कटकर दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घटना की सूचना सिविल पुलिस को दी जिस पर बुलंदशहर देहात की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया।
बुलंदशहर रेलखंड के खंभा नंबर 31/7-8 के मध्य दो व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना रेलवे पुलिस को मिली जिस रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक घम्मू राम मय टीम के साथ 04:10 बजे घटना स्थल पहुँचा। उन्होंने सिविल पुलिस चौकी भूड़ से उप निरीक्षक अवधेश कुमार के साथ दो व्यक्ति को ट्रैक के बीच में मृत अवस्था मे पड़े है। दोनों के सिर मे चोटे के निशान थे पुलिस चौकी भूड़ स्टाफ ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से आधार कार्ड मिले जिसमें एक का नाम अबरार खान पुत्र छोटे खान, उम्र करीब 38 वर्ष पता – वार्ड न. 01 अम्बेडकर नगर लाल कुआ, डोली रेंज लाल कुआ तथा दूसरे का नाम वाहिद खान पुत्र रियासत खान उम्र 29 वर्ष, पता -संजय नगर लाल कुआ बरामद हुए पुलिस ने दोनों शव को सिविल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृत दोनों के पास से कोई रेल टिकट नहीं मिला है घटना सिविल लाइन क्षेत्र के भूड की बताई जाती है।