Udham singh nagar : कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर झड़प, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समेत तीन दर्जन लोग गिरफ्तार। जानिए यह हुआ मामला

367
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, रुद्रपुर

ईएसआई अस्पताल और कोबिट सेंटर का निरीक्षण करने रुद्रपुर आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कांग्रेसियों ने विरोध किया। जैसे ही कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में विरोध करने के लिए सीएम के कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे कि इसी बीच नैनीताल रोड पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और और सांकेतिक जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने करीब तीन दर्जन कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रदेश में वैक्सीनेशन की व्यवस्था सही ना होने और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी शुक्रवार को मुख्यमंत्री का विरोध करने के लिए उनके कार्यक्रम स्थल की ओर जुलूस के रूप में बढ़ रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लगते ही नैनीताल रोड की घेराबंदी कर दी। जैसे ही जुलूस रोड पर आया कि पुलिस ने उन को समझाने की कोशिश की मगर कांग्रेसी समझने को तैयार नहीं हुए। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की पुलिस अधिकारियों से तीखी झड़प हुई। उनका कहना था कि वे लोग मुख्यमंत्री से बात करने जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन रोककर लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। विपक्ष की आवाज दवाई जा रही है। यह ठीक नहीं है। लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है इलाज के लिए अस्पतालों में बेड नहीं है, तीमारदारों को खुलेआम पीटा जा रहा है, इन तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करना चाहते हैं, मगर प्रशासन उनको जाने से क्यों रोक रहा है यह समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने अफसोस जताया यह पहला प्रदेश है जहां सरकार में स्वास्थ्य मंत्री है ही नहीं। कांग्रेसियों के हंगामे से हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। अंततः करीब तीन दर्जन कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने तक कोतवाली में रखा गया।

इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अरूण पांडेय, अनिल शर्मा, सोनू निषाद, मोहन खेड़ा, बाबू खान, सचिन मुंजाल, राजीव कामरा, सुरेश गौरी, अबरार अहमद, संदीप रस्तोगी, मोहन भारद्वाज आदि थे।