पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को खांसी-बुखार, एम्‍स ऋषिकेश में किया भर्ती।

216
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हरिद्वार

कोरोना संक्रमण की शिकार हुईं भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को खांसी व बुखार की शिकायत पर ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है।
संक्रमित पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती दो रोज पहले केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा से लौटी थीं। तब उनको बुखार और खांसी की शिकायत हुई। जिसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई थी, जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट आने के बाद उमा भारती ने वंदेमातरम कुंज आश्रम में खुद को आइसोलेट कर लिया | मगर उनके बुखार में कभी कमी तो कभी ज्यादा की शिकायत हो रही थी। इस पर सोमवार को उन्‍हें ऋषिकेश एम्स मैं भर्ती करा दिया गया | एम्स के डायरेक्टर ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सक उनकी हालत पर नज़र रखे हुए हैं।