UP: बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, ऐसे करें हासिल

830
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। इसे लेकर परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जानकारी भी साझा की है। इसी वेबसाइट पर छात्रों के प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए गए हैं।्रउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए प्रवेश पत्र को संबंधित स्कूल अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। स्कूल प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर के मुहर और हस्ताक्षर के साथ छात्रों को सौपेंगे।

इस दिन से शुरू हो रही परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च, 2022 से किया जाएगा। प्रवेश पत्र के बिना छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को प्रवेश पत्र पर बताए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में भाग लेना होगा। बोर्ड परीक्षा में 53 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को देखते हुए शिक्षा परिषद ने राज्यभर में लगभग 8700 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है।