UP: चुनाव आते ही पर्दे में छिप गईं बसपा सुप्रीमो, जानें है मामला

247
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उनकी सरकार की तरफ से बने स्मारकों में लगे पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथियों को इस बार नहीं ढका जाएगा। हालांकि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत केवल बसपा सुप्रीमो की मूर्ति को कवर किया जाएगा।

मंगलवार को नोएडा में एडीएम वित्त के आदेश पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) के प्रभारी ने आदेश जारी किए। एडीएम नितिन ने नोएडा प्राधिकरण को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में लगी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो की दोनों मूर्ति को कवर करने के निर्देश दिए। आदेश मिलने के बाद मूर्तियों को देर रात ढक दिया गया। टीम पहले मंगलवार को भी राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंची थी। लेकिन मूर्ति कवर करने के लिए पॉलिथिन नई नहीं होने पर बिना कवर किए ही टीम वापस लौट आई थी। बुधवार को नई पॉलीथीन लेकर टीम दोबारा दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंची और मूर्ति को कवर किया। फिलहाल चुनाव सम्पन्न होने तक यह मूर्ति ढकी रहेंगी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।