UP : किसान नेता राकेश टिकैत के बयान से चढ़ा चुनावी पारा, बोल गए यह

345
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। किसान नेता राकेश टिकैत का एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान ने यूपी की राजनीति और चुनाव में हलचल मचा दी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पूजा-पाठी दिखने वाले भाजपा के लोग बलि खानदान वाले लगते हैं।

इसके साथ कहा कि इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश को ग्राउंड बनाकर हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना के मुद्दे पर चुनावी मैच नहीं खेलने दिया जाएगा। यही नहीं, जाटों की तरफ इशारा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले एक महीने में चुनाव में एक बिरादरी को बदनाम करने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट देने का अधिकार नहीं है। जनता सोच समझकर वोट करे।

दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इसमें एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में खुले तौर पर भाजपा को सबक सिखाने की बात की गई है। इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे योगेंद्र यादव की मानें तो 9 दिसंबर को सरकार ने किसानों से वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। ऐसे में उन्होंने जनता से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की अपील की है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।