UP : कोरोना के कारण बंद स्कूल फिर खुलेंगे, इस तारीख से खोलने की हाे रही तैयारी

477
खबर शेयर करें -

न्यूूज जंक्शन 24, लखनऊ। कोरोना मामलों में कमी के साथ अब बंद किए गए स्कूल- कॉलेज फिर से खुलने शुरू हो गए हैं। कई राज्यों में स्कूल खोले जा चुके हैं। अब यूपी में भी जल्द ही स्कूल- कॉलेज फिर से पढ़ाई के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि अभी यूपी में 6 फरवरी 2022 तक स्कूलों को बंद किया गया है।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार स्कूल- कॉलेज खोलने की मांग को लेकर सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से मुलाकात की है। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के साथ एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल स्कूल्स ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि अवनीश अवस्थी ने 7 फरवरी 2022 से कक्षा 9वीं से 12 तक के स्कूलों को खोले जाने का आश्वासन दिया है।

इससे पहले सहारनपुर के स्कूल संचालकों ने स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने सरकार के आदेश के खिलाफ पहली फरवरी से स्कूल बंद न करने की भी बात कही थी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।