UP : गले में जूतों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहा यह प्रत्याशी, इस दल ने समर्थन दिया

351
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक से बढ़कर एक प्रत्याशी ताल ठोंक रहे है। इनमें से कोई अपने बाहुबल से चर्चा बटोर रहा है तो कोई धनबल से। मगर अलीगढ़ में एक निर्दलीय प्रत्याशी अपने अजीबोगरीब तरीके से चुनाव प्रचार करने के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

यह निर्दलीय प्रत्याशी हैं पंडित केशव देव, जो चुनाव चिह्न जूता पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव चिह्न मिलने पर इन्होंने प्रचार का अलग ही ढंग खोज निकाला। पंडित केशव देव अपने गले में जूतों की माला डालकर प्रचार कर रहे हैं। इनका इस अनोखे अंदाज में प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केशव दत्त को शिवसेना का समर्थन भी प्राप्त है।

पहाड़ पर बर्फ”भारी”…यह खतरा भी बढ़ा। देखिए क्या…??

भाजपा नेता से बता रहे जान का खतरा, मांगा दूसरा गनर

पंडित केशव देव ने भाजपा नेता से अपनी जान का खतरा बताया है। बीते रोज वह एलआईयू ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए दूसरे गनर की मांग की। उनका कहना था कि जब वह प्रचार प्रसार के लिए निकलते हैं, तब उनको ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता साजिशन उनके साथ किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। केशव पंडित ने कहा कि जान का खतरा होने की वजह से वह एलआईयू ऑफिस आए हैं और दूसरे गनर की मांग की है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।