रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से निरस्त दसवीं की परीक्षा में छात्रों को प्रोन्नत करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौवीं में मिले प्राप्तांक के आधार पर विद्यार्थियों को दसवीं में नंबर दिए जाएंगे। ऐसे में परिषद ने शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं के छात्रों की नौवीं व दसवीं कक्षा में आतंरिक मूल्यांकन की डिटेल मांगी है।
कोविड की वजह से राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त तो 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। 12वीं की परीक्षा कराने के लिए जल्द सरकार तिथि तय करेगी जबकि दसवीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। परिषद कार्यालय के मुताबिक दसवीं में 1,48,355 व इंटर में 1,22,184 छात्र पंजीकृत हैं। परिषद ने विद्यालयों से अध्ययनरत छात्रों की संख्या, ऑनलाइन माध्यम से सीखी गई शिक्षण सामग्री, छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट वर्क, आतंरिक मूल्याकंन व गृह कार्य व कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा में छात्र को मिले प्राप्तांक व उपस्थिति, दसवीं में मासिक परीक्षा में मिले छात्रों के प्राप्तांक समेत अनेक बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। जिससे कि इन तथ्यों के आधार पर छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जा सके।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










