बैजनाथ मंदिर में एक नाबालिग का बड़ा कारनामा

219
खबर शेयर करें -

 

News junction 24.com

बागेश्वर: गरुड़ के प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर से पूजा के लिए रखे तांबे के बर्तन चोरी हो गए। पुलिस ने कुछ ही समय में चोरी किए गए बर्तन बरामद कर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।
श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा व अटूट आस्था का प्रतीक प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर से आसपास के गांव के एक नाबालिग बालक ने तांबे की लोटे व पूजा के लिए रखे कुछ बर्तन चोरी कर दिए। पुजारी त्रिलोक गिरी को जब इसका पता चला तो उन्होंने बैजनाथ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस खोजबीन में जुट गई। पता चला कि इरफान नाम के एक दुकानदार ने बच्चे से चोरी किए गए बर्तन खरीद लिए। पुलिस ने आरोपित दुकानदार को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने चोरी के बर्तन खरीदने की बात स्वीकार की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के बर्तन भी बरामद कर लिए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अन्य कार्रवाई में जुटी थी।