हरिद्वार। भाजपा के खानपुर से दवंग विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के पिता ने अपने दर्जनों समर्थकों संग जाकर एक दुकान पर ताला डाल दिया। दुकान चलाने वाले ने उनके खिलाफ तहरीर दे दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
लंढौरा के मोहल्ला किला निवासी संजय कुमार ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि राजकीय प्राथमिक स्कूल के निकट दुकान है। जिसमें वह 30 साल से किरायेदार हैं। बर्तन बेचने की दुकान चलाते हैं। 31 मार्च को खानपुर विधायक प्रणव चैम्पियन के पिता कुँवर नरेंद्र सिंह करीब दर्जन भर लोगों को लेकर आए और एक अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक दुकान खाली करने की धमकी देकर चले गए। उस समय दुकान पर उनका बेटा दिव्य अग्रवाल था। उन्होंने दुकान खाली नहीं की। जिस पर एक अप्रैल को विधायक के पिता कुंवर नरेंद्र सिंह दर्जनों अज्ञात लोगों संग आए और जबरन ताला डाल कर चले गए। साथ ही ख़ोलने का प्रयास करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने तहरीर पर कुँवर नरेंद्र सिंह समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि कुंवर नरेंद्र सिंह की तहरीर पर दुकान संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।


Subscribe Our Channel











