न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि यह रोक केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों की बसों पर भी है। ऐसे में संकट में फंसे उत्तराखंड परिवहन निगम को उप्र ने मदद देते हुए उत्तराखंड की बसें गाजियाबाद तक लाने को कहा है। गाजियाबाद में मौजूद कौशाम्बी बस अड्डे तक उत्तराखंड की बसें आएंगी, यहां से दिल्ली में यात्री अपने अन्य साधनों से दिल्ली में प्रवेश करेंगे। उत्तर प्रदेश के सुझाव पर उत्तराखंड परिवहन निगम भी सहमति है और जल्द इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं।
परिवहन निगम के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तराखंड में कोरोनाकाल के चलते 20 मार्च से बसें नहीं चल सकीं हैं। इससे चालक-परिचालक का वेतन निकालने में दिक्कत आ रही है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











